कार्यक्रम के लाभ

  • तनाव से उल्लास की ओर जाना
  • अपने कार्य व निजी संबंधों का दायरा बढ़ाना
  • स्वयं से प्रेरित होकर अपने नायक खुद बनना
  • अपने समय और स्वयं को सक्रिय करना
  • स्वास्थ्यवर्धन और पूर्णता के लिये प्राथमिकता को सुव्यवस्थित करना
  • हार्टफुलनेस कुटुंब( परिवार) में सम्मिलित होना

हार्टफुलनेस कुटुंब के फायदे

 

फ़ोन पर, हार्टफुलनेस प्रशिक्षक

परिवार के साथ 3 से 7 दिनों के लिये डेनमार्क, फ्रांस अमेरिका, जर्मन, मलेशिया और भारत
(हिमालय, केरल, पुणे, खड़गपुर ) के रिट्रीट केंद्रों पर ध्यान साधना

साधना की सामग्री हेतु मोबाइल एप

विश्व भर के हार्टफुलनेस के 500 से अधिक हार्टफुलनेस केंद्रों पर लाइब्रेरी और दिन भर रुकने की

सुविधा

 

कौशलम् के बारे में

अनुभवजन्य आवासीय आश्रय में साधना पर ज़ोर |
प्रकृति से जुड़कर आदर्श तादात्म्य बिठाना, जिसमें शामिल है::

  • विशेषज्ञों द्वारा सत्र का संचालन
  • प्रेरणादायक ऑडियो, वीडियो और वाचन
  • सशक्त रूप से सत्र दर सत्र समूह में सीखना
  • आत्म विश्लेषण व चिंतन के लिये ज़ोन (क्षेत्र)

हमारे बारे में

 

हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कॉरपोरेट्स, सरकार और सार्वजनिक सेवा निकायों, समुदायों और व्यक्तियों के लिए दुनिया भर में सौ से अधिक देशों में इस प्रकार के विशेष और आवश्यकता के अनुरूप तैयार कर 3-5 दिन के कार्यक्रम प्रदान करता है।

प्रशंसक

कुछ लाभार्थी

कार्यक्रम के संकाय सदस्य

kaushalam faculty

डॉक्टर स्नेहल देशपांडे – ‘स्नेह’ की संस्थापक; एक न्यूरो-फिजियोथेरेपिस्ट; न्यूरो डेवलपमेंटल थेरेपी और संवेदना एकीकरण में प्रमाणित विशेषज्ञ; “NMIMS स्कूल ऑफ साइंस में बोर्ड ऑफ स्टडीज़ ” की मानद सदस्या और “उद्यमिता और परिवारिक व्यवसाय में एमबीए”; इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद में 10000 महिला उद्यमिता पाठ्यक्रम के लिए गोल्डमैन सश से छात्रवृत्ति प्राप्त।

kaushalam faculty

ग्रुप कैप्टन आर. के. गुप्ता बी.एससी., बी.टेक., एम.ई., एम.एस., पीजीडीबीए,- विगत तीस वर्षों से सेवारत वरिष्ठ रक्षा अधिकारी; उत्साही हार्टफुलनेस प्रस्तुतकर्ता एवं ट्रेनर; एक वर्ष से अधिक समय से हार्टफुलनेस साधक|

kaushalam faculty

डॉ. राहुल मेहरोत्रा - एक कार्डियोलॉजिस्ट, मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्ली में गैर-इनवेसिव कार्डियोलॉजी के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं ; आध्यात्मिकता के उत्सुक साधक ; उनकी गहरी रुचि आध्यात्मिक साधना के वैज्ञानिक आधार की खोज पर है और उन्होंने कई लेख प्रकाशित किए हैं तथा इस विषय पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर व्याख्यान भी दिए हैं | आप अठारह वर्षों से भी अधिक समय से हार्टफुलनेस ट्रेनर हैं |

kaushalam faculty

हरप्रीत भान - वाइस प्रसिडेंट एडीज़ेस इंडिया और मध्य पूर्व – जो शीर्ष 10 बड़े व्यापार परामर्श समूह में गिने जाते हैं। मल्टीबिलियन ग्लोबल सुरक्षा सेवा कंपनी के पूर्व बोर्ड सदस्य रहे हैं जिन पर 43 देशों की जिम्मेदारी हैं। रेडियो सिटी पर – शांति सूत्र के सभी सत्रों के प्रस्तुतकर्ता रहे हैं | पंद्रह वर्षो से भी अधिक समय से हार्टफुलनेस ट्रेनर हैं |

kaushalam faculty

दीपक वर्मा - टेक्नोस्पिरिट के संस्थापक निदेशक हैं जिनका लीडरशिप प्रशिक्षण पर फोकस रहा है । एचपी से एशिया पैसिफिक एक्सलेंस पुरस्कार के विजेता; स्मार्टसिटी टोस्ट मास्टर्स में अध्यक्ष;NASSCOM शिखर सम्मेलन में वक्ता ; टेलीकॉम और आईटी में सीएक्सओ के साथ काम करने का समृद्ध अनुभव है | बीस वर्षों से भी अधिक समय से हार्टफुलनेस ट्रेनर हैं |

kaushalam faculty

जसकमलजीत भुइये - जुबिलेंट एग्री और कंस्यूमर प्राइवेट लिमिटेड में वाइस प्रसिडेंट; अति जिम्मेदारी के पदों पर विभिन्न कंपनियों मे जैसे एशियन पेंट्स, अक्ज़ो नोबेल, पिडिलाइट, जुबिलेंट आदि कार्यरत रहे | साथ हीं उन्हें विनिर्माण संचालन, गुणवत्ता, ईएचएस और व्यापार उत्कृष्टता का समृद्ध अनुभव प्राप्तहै | पंद्रह वर्षो से भी अधिक समय से हार्टफुलनेस ट्रेनर हैं |

kaushalam faculty

डॉ विवेक शर्मा - एक न्यूरोफिज़ियोलॉजिस्ट, डीन एंड फिजियोलॉजी विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, जो कि गवर्नमेंट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ , ग्रेटर नोएडा, यूपी में है | विभिन्न राष्ट्रीय और आंतरिक प्लेटफार्मों पर एक आमंत्रित वक्ता / विशेषज्ञ I बीस वर्षो से भी अधिक समय से हार्टफुलनेस स ट्रेनर हैं |

अन्य विशिष्ट कार्यक्रम

  • सतत मेडिकल शिक्षण – CME ( 15 क्रेडिट )
  • स्वाभाविक जीवन
  • समय और विस्तार , अभी और यही
  • अपने मूल्यों पर जीना
  • ‘स्व’ की खोज
  • इकोनॉमी और समभाव

लम्बी अवधि के कार्यक्रम

  • हार्टफुलनेस शिक्षावृत्ति (फेलोशिप) कार्यक्रम
  • अष्टांगयोग पर आवासीय कार्यक्रम

हमसे संपर्क करें

 

टोल फ्री नंबर (भारत) 1 800 121 DHYANA (3492)

अधिक जानकारी के लिए हमें kaushalam@heartfulness.org पर ईमेल करें