घरयोगदानकर्ताओंएस.एस. रामकृष्णन
Loading

एस.एस. रामकृष्णन

रामकृष्णन वर्ष 1972 से हार्टफुलनेस ध्यान के अभ्यासी और प्रशिक्षक हैं। उन्होंने भारत और अमेरिका में विभिन्न ध्यान प्रणालियों का अध्ययन किया है और हार्टफुलनेस को बोस्टन, ट्रॉय (न्यूयॉर्क), मैंगलोर, तिरुप्पूर, कोयंबटूर और चेन्नई जैसे शहरों में लोगों तक पहुँचाया है। वर्तमान में वे अपनी पत्नी के साथ कान्हा शांतिवनम् में रहते हैं, जो हार्टफुलनेस संस्थान का वैश्विक मुख्यालय है।